The Next Big Thing in ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धन प्राप्त करने के उपाय
ज्योतिषशास्त्र के अनुसार धन प्राप्त करने के उपाय
ज्योतिषशास्त्र में फंसा हुआ धन प्राप्त करने के उपाय के तहत विस्तृत उल्लेख है। परंतु इससे पहले आपको ज़रुरी बिंदुओं को बताना आवश्यक हैं। यदि आपकी कुंडली में गुरु एवं शुक्र ग्रह मज़बूत हैं तो आपके रुके हुए धन के वापस आने के योग हैं। इसके विपरीत यदि कुंडली में मंगल, शनि एवं राहु अशुभ हों तो, आपको धन हानि होगी। कुंडली में दशम भाव हमारे कर्म का और नवम भाव भाग्य का होता है। वहीं ग्यारहवां भाव लाभ का और दूसरा भाव हमारे द्वारा कमाए गए धन का होता है। जन्म कुंडली में छठे, आठवें और बारहवें भाव के स्वामी कुंडली में हावी हों तो धन हानि, क़र्ज़ और धन चोरी का सामना करना पड़ता है इसलिए किसी भी ज्योतिषीय उपाय को आजमाने से पूर्व किसी ज्योतिषशास्त्र के जानकार को अवश्य दिखाएं।

धन वापस पाने के ज्योतिषीय उपाय
- कुंडली में शुक्र व गुरु को मज़बूत करें
- कुंडली में द्वितीय, नवम, दशम एवं एकादश भाव एवं इनके भावेशों को मज़बूत करें
- कुडली में शनि ,राहु एवं मंगल यदि बुरे भाव में हैं तो उनकी शांति का उपाय करें
- पितृदोष निवारण के उपाय करें
- पूर्ण विधि के साथ श्रीयंत्र की स्थापना करें
- नियमानुसारमहालक्ष्मी यंत्र की स्थापना करें
- व्यापर वृद्धि यन्त्र स्थापना करें
- पूजा विधि के अनुसारश्री धन वर्षा यंत्र की स्थापना करें
- गणेश लक्ष्मी रुद्राक्ष (दो सातमुखी एवं एक आठमुखी रुद्राक्ष ) धारण करें
- कुबेर की आराधना करें
- श्रीसूक्त का पाठ करें

फंसा हुआ धन प्राप्त करने का मंत्र
वैदिक मंत्रों में शक्ति समाहित होती है। अतः फंसे हुए धन को पाने के लिए निम्न मंत्र को जपना चाहिए -
“ॐ क्रीं कृष्णाय नमः”
कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है।
कृष्ण बीज मंत्र का जाप करने से फंसा हुआ धन वापस आता है।
अष्टदलोपरिवेष्टित लिंगं, सर्वसमुद्भवकारण लिंगं।
अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥
अष्टदरिद्रविनाशित लिंगं, तत्प्रणमामि सदाशिव लिंगं॥
अर्थ- आठों दलों में मान्य, एवं आठों प्रकार के दरिद्रता का नाश करने वाले सदाशिव लिंग सभी प्रकार के सृजन के परम कारण हैं- आप सदाशिव लिंग को प्रणाम।
“ॐ आदित्याय नमः”
इस मंत्र का जाप करने से पूर्व स्नान करें और तांबे के पात्र जल भरें और इसमें लाल मिर्च के 11 बीज डालें और फिर सूर्यदेव को यह जल अर्पण करें और पैसे वापसी की प्रार्थना करें।
वास्तु दृष्टिकोण रुका हुआ धन वापस पाने के उपाय
वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में उत्तरी दिशा में भगवान कुबेर का स्थान होता है। इसलिए इस दिशा में धन की तिजोरी होनी चाहिए। इसके अलावा इस दिशा में कुबेर यंत्र अथवा माँ लक्ष्मी व कुबेर देव की मूर्ति रखने से भी आपका रुका हुआ धन वापस आएगा।
बेरोजग़ारी से हैं परेशान, जानें समाधान: नौकरी पाने के उपाय

- शनिवार को दक्षिण दिशा की ओर मुँह कर हनुमान जी की प्रतिमा के आगे सरसों के तेल का दीया जलाएँ। उस दीये पर सरसों के कुछ दाने, 2 लौंग और एक कपूर डालें। अब तीन बार बजरंग बाण का पाठ करें। फिर हनुमान जी से रुका हुआ धन पाने की प्रार्थना करें। अब दीपक में से 2 चम्मच तेल निकालें और उसका काजल बनाएं। अब किसी मुलायम वस्त्र पर उस व्यक्ति का नाम लिखें जिसको आपने धन दिया है। अब इस कपड़े की बत्ती बनाएं। अब आटे के दीपक में तिल का तेल डाल कर इस बत्ती को पुनः हनुमान जी के सामने जलाएँ और दोबारा 5 बार बजरंग बाण का पाठ करें। फंसा हुआ धन आपको वापस मिल जाएगा।
- 2 राजा कौड़ी (यह किसी भी पूजा की दुकान पर मिल जाएगी) उस व्यक्ति के घर के सामने डाल दें जिसको आपने धन दिया है। इस टोटके से वह आपको आपके पैसे वापस कर देगा। यह फंसा हुआ धन पाने का आसान उपाय है।
मंगल एवं बुधवार को क़र्ज़ का लेनदेन न करें। शास्त्रों में ऐसा कहा जाता है कि मंगलवार को कभी क़र्ज़ नहीं लेना चाहिए। इस दिन क़र्ज़ लेने वाला व्यक्ति हमेशा क़र्ज़ के बोझ तले दबा रहता है। वहीं बुधवार के दिन कभी उधार नहीं देना चाहिए। ऐसा माना जाता है कि इस दिन दी गई उधारी के वापस आने के योग कम होते हैं।
|| धन्यवाद ||
Please, Follow, Like, Share, and Post Your Valuable Comments.
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
Do not enter any spam link.