What is शनि ग्रह के शांति के उपाय and Why Does it Matter?
![]() |
|| श्री गणेशाय नमः || |
शनि ग्रह के शांति के उपाय
वैदिक ज्योतिष के अनुसार शनि को क्रूर ग्रह बताया गया है, परन्तु शनि शत्रु नहीं बल्कि मित्र ग्रह भी है। शनि देव को ग्रहों में न्यायाधीश की पदवी प्राप्त हैं और लोगों को उनके कर्मों का फल देते हैं। शनि देव अच्छे लोगो के लिए बहुत अच्छे परन्तु बुरे और पापियों के लिए क्रूर है उन्हें बुरे कर्मो का दंड शीघ्र देते है। शनि ग्रह के शांति के उपाय के लिए, उनकी क्रूरता से बचने के कई उपाय शास्त्रों में वर्णित है जिसमे से कुछ उपाय जो की शनि ग्रह के शांति के लिए हैं। आपके लिए लेकर आये है ताकि आप शनि देव की क्रूरता से, शनि ग्रह के शांति के उपाय करके उनकी शुभता का आशीर्वाद ले सके। इनमें शनिवार का व्रत, हनुमान जी की पूजा-आराधना, शनि-मंत्र, शनि-यंत्र, और अपनी छाया का दान करना आदि प्रमुख शनि ग्रह के शांति के उपाय हैं। चुकि शनि देव हमारे कर्म भाव का स्वामी होते है इसलिए शनि के शुभ प्रभाव से नौकरी और व्यवसाय, और भाग्य में वृद्धि होकर तरक्की मिलती है। शनिदेव को भाग्य का स्वामी भी कहा गया है। शनि देव कर्मो के अनुसार भाग्य का निर्माण करते है। वहीं शनि देव अगर आपकी कुंडली में कमजोर है तो , व्यवसाय में परेशानी, नौकरी संबंधी परेशानी, अनचाही जगह पर ट्रांसफर होना , पदोन्नति में बाधा आना और कर्ज की समस्या करना पड़ता हैं। यदि आप भी इस तरह की समस्या से गुजर रहे हैं, तो आपको शनि ग्रह शांति के उपाय अवश्य करना चाहिए।
आपकी वेश-भूषा एवं जीवन शैली
- काले रंग के वस्त्रों का अधिक से अधिक प्रयोग करें।
- मजदुर वर्ग, भिखमंगो, चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी एवं बूढ़े लोग शनि के प्रभुत्व में आते है अतः इनका सम्मान और इनकी सहायता करें।
- शराब एवं मांस या किसी नशे के आदि न बने और न ही इनका का सेवन न करें।
- कभी भी रात को दूध न पिएँ।
- शनिवार को रबर, लोहा, तेल, काली वस्तु से संबंधित चीज़ें न ख़रीदें।
प्रतिदिन किये जाने वाले उपाय
- शनि देव की प्रतिदिन पूजा-आराधना करें।
- हनुमान चालीसा का पाठ करे और उनकी पूजा- आराधना अवश्य करें।
- शनिवार को शनि मंदिर में साबुत काली उरद और सरसो तेल का दान करे।
- शनिवार को भिखमंगो को दान करे।
शनि देव की शांति के लिये दान
- शनि ग्रह से संबंधित वस्तुओं का दान शनिवार के दिन शनि की होरा नक्षत्रों (पुष्य, अनुराधा, उत्तरा, भद्रप्रद) में दोपहर अथवा शाम को करना चाहिए।
- दान हेतु वस्तुएँ- साबुत काली उड़द, लोहा, सरसो तेल, काली तिल,काले कपड़े आदि।
शनि के लिए रत्न

- शनि के लिए नीलम रत्न को पहना जाता है। इस रत्न को मकर और कुम्भ के जातक धारण कर सकते हैं। परन्तु बिना किसी कुंडली विशेज्ञ की सलाह लिए बिना यह रत्न धारण करना नुकसान पहुंचा सकता है। उचित होगा की पहले किसी पंडित को अपनी कुंडली दिखा ले। यह रत्न शनि के नकारात्मक प्रभावों से बचाता है।
शनि के लिये जड़ी
- शनि ग्रह के शांति के उपाय के लिए बिच्छू जड़ अथवा धतूरे की जड़ को शनिवार के दिन शनि होरा अथवा शनि के नक्षत्र में ही धारण करें।
शनि के लिये रुद्राक्ष
- शनि ग्रह के शांति के उपाय के लिये आप 7 मुखी रुद्राक्ष धारण करना लाभदायक होता है।
रुद्राक्ष धारण करने हेतु मंत्र:
- ॐ हूं नमः।
- ॐ ह्रां क्रीं ह्रीं सौं।।
मुफ्त सलाह के लिए जिसमे की सिर्फ आपके एक प्रश्न का उत्तर दिया जायेगा, मुफ्त सलाह के लिए विवरण कमेन्ट बॉक्स में, अपना नाम, पता, जन्म की तिथि और जन्म का स्थान जिला सहित, ईमेल के साथ सबमिट करे। या ईमेल करे- psyingh@gamil.com जबाब तुरंत पाने के सब्सक्राइब और फॉलो जरूर करे ताकि आपका नोटिफिकेशन हमे प्राप्त हो।
टिप्पणियां
टिप्पणी पोस्ट करें
Do not enter any spam link.