|| श्री गणेशाय नमः || राहु ग्रह के शांति के आसान उपाय वैदिक ज्योतिषशास्त्र के अनुसार राहु ग्रह एक क्रूर ग्रह की श्रेणी में आता है। कुंडली में राहु को सर्वाधिक अशुभ होने से मानसिक तनाव, आर्थिक नुकसान, असाध्य बीमारियाँ, झगड़े, दुर्घटना, और धन की कमी का सामना करना पड़ता है। परन्तु यही राहु ग्रह कुंडली में शुभ हो तो व्यक्ति को राजा बना देता है, राहु सफलता की सर्वोच्च उचाई प्रदान करता है, व्यक्ति सर्वोच्च पदों पर आसीन होते है , वही राहु को राजनितिक सफलता का कारक माना गया है। कुंडली में राहु जिस भी राशि में हो उस राशि का राशिपति अगर शुभ भाव में उच्च हो तो इस स्थति में राहु अच्छा परिणाम देता है। यदि आपकी कुंडली में राहु अशुभ हो तो ऐसी स्थिति में राहु ग्रह शांति के लिए उपाय किये जाते हैं। राहु ग्रह शांति के लिए कई उपाय बताये गये हैं। इनमें राहु से संबंधित वस्तु का दान, जैसे, रत्न (गोमेद), राहु यंत्र, राहु मंत्र और जड़ी धारण करना प्रमुख उपाय में हैं। ऐसी मान्यता है कि राहु के शुभ प्रभाव प्राप्त होने के कारण व्यक्ति रातों-रात रंक से राजा बन जाता है, वहीं अशुभ फल प्राप्त होन